ताज़ा समाचार-->:
अब खबरें देश-दुनिया की एक साथ एक जगह पर-->

सिनेमा-मनोरंजन

आखिरकार करोड़ों लोगों को हंसाने वाले राजू सभी को रूला गए
राजू श्रीवास्तव के निधन पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और अन्य राजनेताओं ने शोक व्यक्त किया

आकाश श्रीवास्तव

नई दिल्ली

21 सितंबर 2022

जाने माने हास्य अभिनेता और करोड़ों लोगों को हंसाने वाले राजू श्रीवास्तव नहीं रहे। राजू श्रीवास्तव उत्तर प्रदेश के कानपुर के रहने वाले थे। 42 दिन दिल्ली के एम्स में भर्ती रहें वाले 58 वर्षीय राजू श्रीवास्तव ने 21 सितंबर को आखिरी सांस ली। वो 42 दिनों से एम्स में भर्ती थे। हम बता दें कि 10 अगस्त 2022 को जिम में वर्कआउट करते समय उन्हें हार्ट अटैक आया था। इसके बाद से ही उनका इलाज चल रहा था, वो वेंटिलेटर पर थे। राजू को 'द किंग ऑफ कॉमेडी' कहा जाता था। उन्होंने 'गजोधर भैया' बनकर सभी को खूब हंसाया और सबके चहेते बन गए। कानपुर से मुंबई तक का सफर तय करने वाले राजू ने खूब मेहनत की और कड़े संघर्ष के बाद वो इस मुकाम तक पहुंचे थे। एक वक्त था, जब वो कभी 50 रुपये के लिए काम करते थे।
राजू ने अपनी कॉमिडी से ऐसी पहचान बनाई थी कि वह घर-घर मशहूर हो गए थे। राजू को हार्ट स्ट्रोक के बाद एम्स में भर्ती कराया गया था और जिंदगी की लंबी लड़ाई लड़ते हुए आखिरकार वह हार गए। निधन के बाद राजू की बॉडी का पोस्टमॉर्टम बिना चीर-फाड़ के किया गया है और बॉडी उनके परिवार को दे दी गई है। उनके निधन के बाद एम्स में उनकी (वरटॉप्सी) यानी वर्चुअल अटॉप्सी की गई। इसमें डेड बॉडी में कोई चीर-फाड़ नहीं की जाती है। इसमें डेड बॉडी की जांच कई मशीनों से करने के बाद परिवार को सौंप दी जाती है। राजू की बॉडी के साथ भी ऐसा ही किया गया है।

वर्चुअल अटॉप्सी में मृत व्यक्ति के शरीर की जांच सीटी स्कैन और एमआरआई जैसी मशीनों से की जाती है। ऐसी मशीनों की जांच में ज्यादातर मामलों में मौत का कारण पता चल जाता है। यह तकनीक तब से इस्तेमाल में लाई गई है जबसे काफी लोगों ने अपने प्रियजनों का पोस्टमॉर्टम किए जाने पर आपत्ति जताई है।
10 अगस्त 2022 को राजू श्रीवास्तव को  जिम में कसरत कर रहे थे कि उसी दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा और बेहोश हो गए। इसी हालत में उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था। राजू के दिमाग तक ऑक्सीजन नहीं पहुंच रही थी और बाद में उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया। राजू को काफी दिनों तक वेंटिलेटर पर रखा गया था। राजू के निधन पर बॉलीवुड और टीवी जगत के कलाकारों ने शोक व्यक्त किया है। राजू के निधन पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और तमाम राजनेताओं ने शोक व्यक्त किया है।









जरा ठहरें...
फिल्म फेस्टिवल 28 मार्च को नई दिल्ली में - हनु रोज
द लाइट' एनिमेटेड मूवी की स्पेशल स्क्रीनिंग दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में 17 मार्च से
नोएडा फिल्म सिटी के निर्माण को लेकर की गयी समीक्षा
अमिताभ ने अयोध्या में खरीदी जमीन
69 वें फिल्म पुरस्कार से इन कलाकारों को मिला सम्मान
हॉलीवुड अभिनेता और निर्माता माइकल डगलस को सत्यजीत रे लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार
राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा, देखिए किसको क्या मिला
मुख्यमंत्री शिवराज चौहान के साथ फिल्म तथा ओटीटी के कलाकारों ने पौधा-रोपण किया
फिल्म आदिपुरूष को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने कड़ी आलोचना की
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने देखी फिल्म केरला स्टोरी, और फिर कही ये बड़ी बात
कांस्य फिल्म महोत्सव में भारतीय फिल्मों का दिखेगा जलवा
कपिल शर्मा पर बनेगी बायोपिक
 
 
Third Eye World News
इन तस्वीरों को जरूर देखें!
Jara Idhar Bhi
जरा इधर भी

Site Footer
इस पर आपकी क्या राय है?
चीन मुद्दे पर क्या सरकार ने जितने जरूरी कठोर कदम उठाने थे, उठाए कि नहीं?
हां
नहीं
पता नहीं
 
     
ग्रह-नक्षत्र और आपके सितारे
शेयर बाज़ार का ताज़ा ग्राफ
'थर्ड आई वर्ल्ड न्यूज़' अब सोशल मीडिया पर
 फेसबुक                                 पसंद करें
ट्विटर  ट्विटर                                 फॉलो करें
©Third Eye World News. All Rights Reserved.
Design & Developed By : AP Itechnosoft Systems Pvt. Ltd.