ताज़ा समाचार-->:
अब खबरें देश-दुनिया की एक साथ एक जगह पर-->

सिनेमा-मनोरंजन

फिल्म आदिपुरूष को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने कड़ी आलोचना की

आकाश श्रीवास्तव

थर्ड आई वर्ल्ड न्यूज़ नेटवर्क

रायपुर और नई दिल्ली से एक साथ,19 जून 2023

विवादित फिल्म 'आदिपुरुष' विवाद पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि इसका पूरा क्रोनोलॉजी समझिए. पहले मर्यादा पुरुषोत्तम राम को इन्होंने धीरे-धीरे युद्धक राम बना दिया. हनुमान ज्ञान, भक्ति और शक्ति के प्रतीक हैं, उनको 'एंग्री बर्ड' बना दिया और तीसरी क्रोनोलॉजी यह है कि जो बजरंग दल के लोग बोलते हैं वो शब्द भगवान बजरंगबली से बुलवा रहे हैं. ये इनकी क्रोनोलॉजी है. अब जब जनता इसके खिलाफ खड़ी हो गई तब यह कहते हैं इस पर बैन लगाया जाए.
इस बीच छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़—चिरमिरी—भरतपुर जिले के निवासियों ने फिल्म पर राष्ट्रव्यापी प्रतिबंध लगाने की मांग की और इसे सनातन धर्म के विरूध षड्यंत्र बताया. प्रदर्शनकारियों ने मनेन्द्रगढ़ में फिल्म का प्रदर्शन कर रहे थियेटर के बाहर एकत्र होकर भी विरोध प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रही ‘कोरिया साहित्य एवं कला मंच’ की सदस्य अनामिका चक्रवर्ती ने कहा कि विरोध शांतिपूर्ण था.

बता दें कि इससे पहले केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह ने फिल्म को बैन करने की मांग की थी. उन्होंने उम्मीद जताई कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राज्य में फिल्म को प्रतिबंधित करेंगे. छत्तीसगढ़ में सरगुजा से लोकसभा सदस्य ने दावा किया कि जिस तरीके से फिल्म में ‘भगवान राम, माता जानकी और हनुमान’ को प्रदर्शित किया गया है, उससे करोड़ों लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं.

सोमवार (19 जून) को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में विरोध प्रदर्शन हुआ. बिलासपुर के मैग्नेटो मॉल में लगी फ़िल्म का विरोध करने हिन्दू संगठन पहुंच गए. वे लोग मल्टीप्लेक्स में घुस गए. सिनेमा हॉल के बाहर हिन्दू संगठन के लोग बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ भी किया. प्रदर्शन के दौरान ही हिंदू एकता संगठन ने नारेबाजी कर फ़िल्म का विरोध किया. वहीं, दुर्ग में वेंकटेश्वर टॉकीज और न्यू बसंत टॉकिज में फिल्म लगी थी. यहां भी हिंदू संगठन ने सिनेमा हॉल के बाहर जमकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने वेंकटेश्वर टॉकीज में तो जमकर तोड़फोड़ की.





संग्रहित तस्वीर।





जरा ठहरें...
 
 
Third Eye World News
इन तस्वीरों को जरूर देखें!
Jara Idhar Bhi
जरा इधर भी

Site Footer
इस पर आपकी क्या राय है?
चीन मुद्दे पर क्या सरकार ने जितने जरूरी कठोर कदम उठाने थे, उठाए कि नहीं?
हां
नहीं
पता नहीं
 
     
ग्रह-नक्षत्र और आपके सितारे
शेयर बाज़ार का ताज़ा ग्राफ
'थर्ड आई वर्ल्ड न्यूज़' अब सोशल मीडिया पर
 फेसबुक                                 पसंद करें
ट्विटर  ट्विटर                                 फॉलो करें
©Third Eye World News. All Rights Reserved.
Design & Developed By : AP Itechnosoft Systems Pvt. Ltd.