ताज़ा समाचार-->:
अब खबरें देश-दुनिया की एक साथ एक जगह पर-->

बातें मीडिया की

भारत का सबसे बड़ा मीडिया सम्मेलन माउंट आबू में आयोजित
कार्यक्रम का आयोजन ब्रह्मकुमारी प्रजापिता ने किया है

मनीष श्रीवास के साथ

आकाश श्रीवास्तव

माउंट आबू, राजस्थान, 29 अगस्त 2022

राजस्थान के माउंट आबू में प्रजापति ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय में राष्ट्रीय मीडिया सम्मेलन का आयोजन किया गया है। यहां डायमंड हाल में चार दिवसीय राष्ट्रीय मीडिया सम्मेलन की शुरुआत प्रजापति ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में ब्रम्हाबाबा के समक्ष दीप प्रजलति कर की गई। इस समाधानपरक पत्रकारिता के अवसर पर देश भर से 1500 से अधिक पत्रकार शामिल हो रहे हैं। यहां हरियाणा के गुरु ग्राम से उपस्थित अंतरराष्ट्रीय मोटिवेशनल स्पीकर बी के शिवानी ने सफलता के मंत्र को सम्मेलन में साझा किया । उन्होंने कहा कि  हमारा एक परिवर्तन ही हमारा विश्व कल्याण दायक होगा। जिससे हमारा एक कदम देश हित के लिए होना जरूरी हैं। और इस पर मीडिया सब कुछ कर सकती हैं। चाहे वो अच्छा लगें, या फिर सुंदर बने मीडिया के शब्दों में सम्मान जैसी स्थिति होनी चाहिए।

आज हम सभी पत्रकार साथी माउंट आबू के डायमंड हाल में श्रेष्ठ लक्ष्य के साथ सभी एकत्रित हुए हैं।आप मे से कौन कौन स्वर्णिम भारत बनने के लिए पर्सनली तैयार है। स्वर्णिम भारत अर्थात सतयुगी भारत, सतयुगी भारत अर्थात सतयुगी संसार बनता हैं। हम सभी तैयार है कि सतयुगी संसार बनायेगे ।सारी दुनिया का कहना है कि भारत विश्व गुरू बनेगा।भारत के पास ही वह विधि हैं जिससे स्वर्णिम दुनिया बनाई जा सकती हैं। वह विधि है हमारे सतयुगी संस्कार, जिससे सतयुगी भारत बनता हैं। उक्त उदगार  गुरु ग्राम से पधारी अंतरराष्ट्रीय मोटिवेशनल स्पीकर बी के शिवानी दीदी ने सभी के समक्ष व्यक्त किये। ये मौका था ब्रम्हाकुमारी संस्थान के मीडिया विंग द्वारा शांतिवन में आयोजित चार दिवसीय राष्ट्रीय मीडिया सम्मेलन के आयोजित कार्यक्रम में। इस सम्मेलन में देश भर से उपस्थित हुए प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, वेब मीडिया, रेडियो स्टेशन ,संपादक सहित एंकर की उपस्थिति में कार्यक्रम भव्य स्वागत के रूप में मनाया गया।

देवतुल्य बनाना होगा स्वभाव - संस्थान की अतिरिक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगनी जंयती दीदी ने कहा कि मीडिया समाज का आधार है। आज जहाँ चारों दिशाओं में नकारात्मक का माहौल हैं ऐसे में मीडिया को समस्या के साथ समाधान पर भी बात करना होगी । तभी समृदध भारत का निमार्ण हो पायेगा। जब मानव का स्वभाव देवतुल्य हो जायेगा तो इस धरा पर स्वर्णिम भारत आ जायेगा। मीडिया की दशा- दिशा पर चिंतन हैं जरूरी - नेपाल काठमांडू से पधारे फ्रीलांस जनर्लिस्ट हरिहर बिराही ने कहा कि बहुत बड़ा चिंतन का विषय हैं कि मीडिया की दशा और दिशा क्या होना चाहिए और आज क्या हो रहा है। सभी पत्रकारों को ध्यान देने की आवश्यकता है। कि हम कितना अपने धर्म और कर्म का अनुसरण कर रहे हैं। या फिर हम अपनी दिशा से भटक गए हैं। उन नागरिक को भी देखना होगा कि हम किस दिशा की पत्रकारिता को बढ़ावा दे रहे हैं।लखनऊ से पधारे आसान के राष्ट्रीय अध्यक्ष एस एस त्रिपाठी - ने कहा कि मीडिया जगत में कार्य करने वाले साथियों को जीवन में राजयोग मेडिटेशन अपनाने सीखने के लिए मेरा जीवन बदल गया हैं। सोचने का नजरिया बदलने से जीवन खुशहाल हो गया है। 

राजिस्थान व मुम्बई की बालिकाओं ने नृत्य से सभी का मनमोह लिया । विंग के उपाध्यक्ष बी के आत्म प्रकाश ने कहा कि सभी मीडियाकर्मी वापस अपने सेवा केन्द्र पर जा कर राजयोग ध्यान जरूर सीखे। मीडिया विंग का परिचय देते हुए नेशनल को- आर्डिनेटर बी के शातनु ने कहा कि मीडिया विंग विगत तीन दशकों से मूल्यनिष्ठ पत्रकारिता के ध्येय को लेकर कार्य कर रहा है। विगत कुछ समय पहले कोरोना काल के चलते इस बार तीन वर्षों के बाद राष्ट्रीय स्तर पर मीडिया सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में जिले से लेकर विभिन्न क्षेत्रों के मीडिया कर्मियों के साथ अन्य देशों के लोगों के प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय माउंट आबू में पहुंच कर स्वर्णिम भारत की ओर एक कदम रखते हुए भारत के आजादी अमृत के हिस्से के रूप में भाग लिया।








जरा ठहरें...
अनुराग ठाकुर ने ममता बनर्जी के बारे में कही ये बड़ी बात
प्रधानमंत्री ने एफएम रेडियो स्टेशन का किया शिलान्यास
एक मजबूत भारत का निर्माण: विजन अमृत काल भारत का 2047 सम्मेलन
अपनी पीड़ा को जाहिर करने के लिए पत्रकार 9 अगस्त को करेंगे संसद पर विशाल प्रदर्शन
सहारा समूह से पैसा वापसी के लिए वेबसाइट की शुरूआत
भारत 2047 में दुनिया में शीर्ष स्थान पर होगा
सूचना प्रसारण मंत्रालय ऑनलाइन सट्टेबाजी पर हुआ सख्त
पत्रकारों से मेरा पारिवारिक संबंध, कभी भी मुझसे मिल सकते हैं - पीडीजी राजेश मलहोत्रा
क्रिएटविटी के नाम पर गाली गलौज बर्दाश्त नहीं – ठाकुर
सरकार ने 6 यूट्यूब चैनलों पर की कार्रवाई, ये चैनल झूठी जानकारियां फैला रहे थे
सरकार ने आकाशवाणी और दूरदर्शन को और आधुनिक बनाने के लिए भारी बजट की मंजूरी दी
सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने पत्रकार कल्याण योजना से संबंधित समिति गठित की
मुख्यमंत्री योगी ने भी नहीं सुनी एक पत्रकार की फरियाद
 
 
Third Eye World News
इन तस्वीरों को जरूर देखें!
Jara Idhar Bhi
जरा इधर भी

Site Footer
इस पर आपकी क्या राय है?
चीन मुद्दे पर क्या सरकार ने जितने जरूरी कठोर कदम उठाने थे, उठाए कि नहीं?
हां
नहीं
पता नहीं
 
     
ग्रह-नक्षत्र और आपके सितारे
शेयर बाज़ार का ताज़ा ग्राफ
'थर्ड आई वर्ल्ड न्यूज़' अब सोशल मीडिया पर
 फेसबुक                                 पसंद करें
ट्विटर  ट्विटर                                 फॉलो करें
©Third Eye World News. All Rights Reserved.
Design & Developed By : AP Itechnosoft Systems Pvt. Ltd.