ताज़ा समाचार-->:
अब खबरें देश-दुनिया की एक साथ एक जगह पर-->

उत्तराखंड

उत्तराखंड में फिर हिमस्खलन, 10 की मौत
सेना ने अब तक लगभग तीन सौ को बचाया

थर्ड आई वर्ल्ड न्यूज़ नेटवर्क

देहरादून, 24 अप्रैल, 2021

उत्तराखंड के चमोली जिले में शुक्रवार रात को जोशीमठ सेक्टर के सुमना क्षेत्र में हिमखंड टूटने के बाद इसकी जद में आए सड़क निर्माण कार्य में जुटे व्यक्तियों को बचाने में सेना का अभियान जारी है। सेना की जानकारी के अनुसार राहत बचाव के दौरान 384 व्यक्तियों को सुरक्षित बचा लिया गया है। इसमें छह की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं, सुमना हादसे मे दस लोगों के मौत की पुष्टि हुई है। बर्फ के नीचे फंसे शेष व्यक्तियों का पता लगाने के लिए बचाव अभियान भी जारी है। बताया गया कि बर्फबारी के बीच भी सेना ने रेस्क्यू जारी रखा।


रात्रि को रेस्क्यू आपरेशन को रोकने के बाद सुबह फिर रेस्क्यू शुरू किया गया। वहीं, मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने हेलीकाप्टर से प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया है। आर्मी ने हेली सेवा की मदद से बीआरओ के सात घायल मजदूरों रायबोंडाला(30 वर्ष), अनुज कुमार(18 वर्ष), फिलिप बान्ड(21 वर्ष), कल्याण(40 वर्ष), मंगलदास(33 वर्ष), संजय(25 वर्ष), महिंद्र मुंडा(41 वर्ष) को घटना स्थल सुमना-2 से रेस्क्यू कर आर्मी हास्पिटल जोशीमठ में भर्ती कर दिया है। इनमें से एक घायल को सेना अस्पताल देहरादून भेजा गया। बताया गया 23 अप्रैल की दोपहर में सुमना टू के बीआरओ शिविर में हिमस्खलन हुआ। जिससे शिविर तबाह हो गया था। शिविर में सड़क निर्माण में जुटे मजदूर, मशीन चालक, अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे। जिनकी संख्या अभी साफ नहीं है। परंतु सेना का कहना है कि अभी कई लोग लापता होने की सूचना पर रेस्क्यू जारी है। गौरतलब है कि बीते दिन सुमना टू में हिमखंड टूटने की सूचना मिली थी ,इस क्षेत्र में सड़क निर्माण के कार्य चल रहा था , ऐसे में वहां रह रहे व्यक्तियो की स्थिति को लेकर जानकारी जुटाने में हो रही देरी से मदद में भी बिलंब होना स्वाभाविक है। 

घटना की सूचना के  बाद बीआरओ के कमांडर मनीष कपिल के नेतृत्व में टीम मौके के लिए रवाना हुई थी, बताया गया कि टीम भी  सड़क बंद होने के चलते रास्ते में ही फंसी है, आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदकिशोर जोशी ने बताया कि आईटीबीपी के पास सीमा में संशाधन  उपलब्ध हैं उनके पास घटना को लेकर जानकारी जुटाई जा रही है। हालांकि आईटीबीपी ने घटना की फिलहाल जानकारी न होने की बात कही है।




जरा ठहरें...
उत्तराखंड में किसानों ने हिमालयी जड़ी बूटियां के उत्पादन में बढ़ाई रूचि
तीरथ सिंह रावत बने उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री
उत्तराखंड आपदा 32 की मौत, युद्ध स्तर पर बचाव कार्य जारी
ग्लेशियर हादसा : संयुक्त राष्ट्र ने कहा- जरूरत पड़ने पर राहत कार्यों में देंगे मदद
कोरोना के 47 नए मामले दर्ज किए गए
कुंभ पर मंडराया खतरा, तैनात होंगे एनएसजी कमांडो
कोरोना की चपेट में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत
बाबा की कोरोना की दवा के विज्ञापन पर केंद्र की रोक, बाबा बोले सारे जवाब दे दिए गए हैं!
केदारनाथ के कपाट २९ अप्रैल से आम जनता के लिए खुलेंगे
मुख्यमंत्री रावत ने करोड़ों की विकास योजनाओं का किया शिलान्यास
 
 
Third Eye World News
इन तस्वीरों को जरूर देखें!
Jara Idhar Bhi
जरा इधर भी

Site Footer
इस पर आपकी क्या राय है?
चीन मुद्दे पर क्या सरकार ने जितने जरूरी कठोर कदम उठाने थे, उठाए कि नहीं?
हां
नहीं
पता नहीं
 
     
ग्रह-नक्षत्र और आपके सितारे
शेयर बाज़ार का ताज़ा ग्राफ
'थर्ड आई वर्ल्ड न्यूज़' अब सोशल मीडिया पर
 फेसबुक                                 पसंद करें
ट्विटर  ट्विटर                                 फॉलो करें
©Third Eye World News. All Rights Reserved.
Design & Developed By : AP Itechnosoft Systems Pvt. Ltd.