ताज़ा समाचार-->:
अब खबरें देश-दुनिया की एक साथ एक जगह पर-->

मध्यप्रदेश

कोरोना वैक्सीनेशन के लिए घर-घर सम्पर्क करें: मुख्यमंत्री चौहान

थर्ड आई वर्ल्ड न्यूज़ नेटवर्क

जबलपुर, 25 अगस्त 2021

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि 25 और 26 अगस्त को आयोजित वैक्सीनेशन महाअभियान-2 से लोगों को जोड़ने के लिए गाँव और वार्ड में घर-घर संपर्क किया जाए। जिन व्यक्तियों ने वैक्सीनेशन नहीं करवाया है उन्हें वैक्सीनेशन केंद्रों तक लाने के लिए आवश्यक प्रयास करना जरूरी है। यह जीवन बचाने का डोज है, हमें हमारी जनता की जिंदगी को सुरक्षित करना है। जिन लोगों में भ्रम है या किसी प्रकार की जिज्ञासा है, तो ऐसे व्यक्तियों को भी आवश्यक समझाइश दी जाए। मंत्री, सांसद, विधायक, क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य, जिला, जनपद, ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि प्रत्येक गाँव और वार्ड में सक्रिय रहें।

मुख्यमंत्री चौहान कोरोना वैक्सीनेशन महाअभियान-2 के लिए आयोजित बैठक को वर्चुअली संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री निवास से आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंस में लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभु राम चौधरी, चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे। सभी मंत्रीगण, सासंद, विधायक, जिला और जनपद स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य बैठक में वर्चुअली सम्मिलित हुए। 

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि विश्व स्तर पर सभी विशेषज्ञों और डॉक्टरों का मत है कि कोरोना की तीसरी लहर से बचाव, टीकाकरण और कोरोना अनुकूल व्यवहार के पालन से ही संभव है। जन-भागीदारी मॉडल के परिणामस्वरूप प्रदेश में टीकाकरण के पहले अभियान में सरकार के साथ समाज जुड़ा और हमें बड़ी सफलता मिली। परंतु अभी भी प्रदेश की 38 प्रतिशत पात्र जनसंख्या ने पहला टीका ही नहीं लगवाया है। लगभग 46 लाख लोगों के दूसरा टीका लगवाने का समय आ गया है। यदि उन्होंने दूसरा टीका नहीं लगवाया, तो पहले टीके का प्रभाव भी निष्प्रभावी हो जायेगा।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य है कि सितम्बर 2021 के अंत तक प्रदेश के शत-प्रतिशत पात्र व्यक्तियों को टीके की पहली डोज लग जाए तथा दिसम्बर तक टीके की दूसरी डोज भी सभी प्रदेशवासियों को लगे। अत: 25 और 26 अगस्त को आयोजित टीकाकरण महाअभियान-2 को प्रत्येक स्तर पर पूरी गंभीरता से लिया जाए। जिला कलेक्टर प्रत्येक गाँव और वार्ड की सूचियाँ संधारित करें। जिन लोगों को टीका अब तक नहीं लगा है और जिनका दूसरा डोज लंबित है, ऐसे प्रत्येक व्यक्ति के नामों की सूची जिला प्रशासन ग्राम स्तर तक पहुँचाए।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि टीकाकरण के लिए वातावरण बनाना, लोगों को प्रेरित करना आवश्यक है। इसके लिए सोशल मीडिया पर अभियान चलाने, घर-घर जाकर संपर्क करने तथा वैक्सीनेशन वाले दिन लोगों को घर से टीकाकरण केन्द्र तक लाने की जिम्मेदारी जिला प्रशासन और क्राइसिस मैनेंजमेंट कमेटियाँ उठाएँ। जैसे वोटिंग के लिए लोगों को पोलिंग बूथ तक लाने का वातावरण रहता है, इसी प्रकार टीकाकरण केंद्र तक सभी पात्र लोगों को लाया जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि दिव्यांग और बुजुर्ग लोगों को केंद्र तक लाने के लिए वाहनों की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि महाअभियान में अच्छा कार्य करने वाले जिलों को पुरस्कृत किया जायेगा। जिलों को बेहतर कार्य करने और अधिक से अधिक टीकाकरण के लिए क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। 



संग्रहित तस्वीर।




जरा ठहरें...
शिवराज के राज में नंगे किए गए पत्रकार, थानेदार का बेहूदा जवाब कपड़े नहीं उतरवाते तो फांसी लगा लेते
म.प्र. के पंचायत चुनाव रद्द होंगे...?
गोंडवाना के गौरव से भारतीय रेलवे का गौरव भी जुड़ गया - प्रधानमंत्री
भिण्ड में पटवारी की मनमानी के चलते किसान परेशान
डेंगू की रोकथाम के लिए नगर निगम की व्यापक मुहिम तेज़
कोविड टीकाकरण में लगातार आगे बढ़ता मध्यप्रदेश- डॉ. संतोष शुक्ला
मध्य प्रदेश के 12वीं के परीक्षा परिणा घोषित
होर्डिंग नीति का शत-प्रतिशत पालन कराने नगर निगम प्रशासन प्रतिबद्ध: निगमायुक्त संदीप
मध्य प्रदेश में हट सकता है 1 जून से लॉकडाउन
वकील को सरे आम मारी गोली
भोपाल-इंदौर में बुधवार से नाइट कर्फ्यू,
उपभोक्ता जनकल्याण संगठन ने 15 मार्च 2021 को विश्व उपभोक्ता दिवस के रूप में मनाया
गेहूँ के रजिस्ट्रेशन नही होने से, किसान हो रहे हैं परेशान
ग्रीष्मकाल से पहले पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करें - कलेक्टर
कार्यालय में नहीं मिलते डिवीजन अधिकारी
 
 
Third Eye World News
इन तस्वीरों को जरूर देखें!
Jara Idhar Bhi
जरा इधर भी

Site Footer
इस पर आपकी क्या राय है?
चीन मुद्दे पर क्या सरकार ने जितने जरूरी कठोर कदम उठाने थे, उठाए कि नहीं?
हां
नहीं
पता नहीं
 
     
ग्रह-नक्षत्र और आपके सितारे
शेयर बाज़ार का ताज़ा ग्राफ
'थर्ड आई वर्ल्ड न्यूज़' अब सोशल मीडिया पर
 फेसबुक                                 पसंद करें
ट्विटर  ट्विटर                                 फॉलो करें
©Third Eye World News. All Rights Reserved.
Design & Developed By : AP Itechnosoft Systems Pvt. Ltd.