ताज़ा समाचार-->:
अब खबरें देश-दुनिया की एक साथ एक जगह पर-->

मुख्य समाचार

उत्तराखंड से नई दिल्ली के बीच इस नई रेलगाड़ी की आज हुई शुरूआत

आकाश श्रीवास्तव

थर्ड आई वर्ल्ड न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली, 28 अक्टूबर 2023

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को देहरादून से एक वर्चुअल वीडियो लिंक के माध्यम से कोटद्वार - आनंद विहार टर्मिनल (दिल्ली) - कोटद्वार के बीच ट्रेन सेवा संख्या 14090/14089 के उद्घाटन को हरी झंडी दिखाई। इस अवसर पर कोटद्वार रेलवे स्टेशन और रेलवे बोर्ड पर एक साथ एक समारोह पूर्वक समारोह भी आयोजित किया गया। रितु खंडूरी भूषण, अध्यक्ष, विधानसभा, उत्तराखंड, अनिल बलूनी, संसद सदस्य - राज्य सभा (रेलवे बोर्ड में), तीरथ सिंह रावत संसद सदस्य - लोकसभा, और डॉ. रमेश चंद्र पोखरियाल निशंक पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड और सदस्य इस अवसर पर सम्मानित अतिथियों में संसद-लोकसभा के सदस्य भी शामिल थे। तथा कई अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

ट्रेन नं. 14090/14089 कोटद्वार-आनंद विहार (दिल्ली)-कोटद्वार ट्रेन कोटद्वार (उत्तराखंड) और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (आनंद विहार) के बीच एक सुविधाजनक रात्रिकालीन ट्रेन सेवा प्रदान करेगी। ट्रेन नं. 14090 कोटद्वार-आनंद विहार कोटद्वार से 22:00 बजे प्रस्थान कर अगली सुबह 04:35 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। वापसी दिशा में ट्रेन सं. 14089 आनंद विहार-कोटद्वार एक्सप्रेस आनंद विहार से 21:45 बजे प्रस्थान कर अगली सुबह 3:50 बजे कोटद्वार पहुंचेगी।
यह रेल सेवा दोनों दिशाओं में मेरठ सिटी, मुजफ्फरनगर, देवबंद, रूड़की, लक्सर, मुअज्जमपुर नारायण, नजीबाबाद और सनेह रोड पर रुकेगी। इस ट्रेन में यात्रा करने के इच्छुक यात्रियों के लिए यह दैनिक सेवा होगी। इस ट्रेन में एसी थर्ड टियर, स्लीपर क्लास और जनरल क्लास की सुविधा होगी। इस अवसर पर बोलते हुए, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड राज्य के लोगों के लिए यह बहुप्रतीक्षित सेवा प्रदान करने के लिए माननीय रेल मंत्री  अश्विनी वैष्णव और भारतीय रेलवे के प्रति आभार व्यक्त किया।

महाप्रबंधक शोभन चौधरी, उत्तर रेलवे ने समारोह में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया और मंडल क्षेत्रीय प्रबंधक, मुरादाबाद राजकुमार सिंह ने कोटद्वार स्टेशन पर उपस्थित विशाल जनसमूह को धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।



उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधरी के साथ राज्यसभा संसद सदस्य अनिल बालूनी।





जरा ठहरें...
 
 
Third Eye World News
इन तस्वीरों को जरूर देखें!
Jara Idhar Bhi
जरा इधर भी

Site Footer
इस पर आपकी क्या राय है?
चीन मुद्दे पर क्या सरकार ने जितने जरूरी कठोर कदम उठाने थे, उठाए कि नहीं?
हां
नहीं
पता नहीं
 
     
ग्रह-नक्षत्र और आपके सितारे
शेयर बाज़ार का ताज़ा ग्राफ
'थर्ड आई वर्ल्ड न्यूज़' अब सोशल मीडिया पर
 फेसबुक                                 पसंद करें
ट्विटर  ट्विटर                                 फॉलो करें
©Third Eye World News. All Rights Reserved.
Design & Developed By : AP Itechnosoft Systems Pvt. Ltd.