ताज़ा समाचार-->:
अब खबरें देश-दुनिया की एक साथ एक जगह पर-->

मुख्य समाचार

मुख्यमंत्री योगी ने भी नहीं सुनी एक पत्रकार की फरियाद, दबंगों का हो गया कब्जा
एसपी से लेकर डीएम तक और मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक किया गुहार!

गिरीश चंद्र मौर्या

प्रतापगढ़, इलाहाबाद और नई दिल्ली से एक साथ

उत्तर प्रदेश में भाजपा के शासन वाले राज्य में और योगी आदित्यनाथ जैसे मुख्यमंत्री के राज में न तो पत्रकार सुरक्षित हैं, न उसका घर सुरक्षित है और न परिवार सुरक्षित है। यह बात उस पत्रकार की हो रही है जो भारत सरकार से मान्यता प्राप्त हैं और लगभग 21-22 साल से राष्ट्रीय राजधानी में पत्रकारिता कर रहे हैं। पड़ोस के दबंगों ने गुंडई के बल पर आकाश के घर के जमीन पर जबरन कब्जा करके निर्माण कर लिया और रास्ता बंद कर दिया। और अभी भी आकाश के घर वालों को धमकी दे रहे हैं। हम यह भी बता दें कि उ.प्र. के वर्तमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आज से तकरीबन एक दशक पहले संबंधित खबरों को लेकर आकाश की फोन पर अक्सर बात हुआ करती थी। जो अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बिल्कुल याद नहीं होगा।


दिल्ली के पूर्व पुलिस आयुक्त और उपराज्यपाल के साथ (बीच में आकाश) मीडिया कवरेज के दौरान।

इससे बड़ी बिड़म्बना और क्या हो सकती है। पत्रकार आकाश श्रीवास्तव ने दबंगों से अपनी जमीन की सुरक्षा को लेकर सभी संबंधित अधिकारियों, संबंधित जिले के मंत्रियों प्रदेश के दोनों उप मुख्यमंत्रियों, और मुख्यमंत्री तक को पत्र लिखा लेकिन मौजूदा भाजपा सरकार के किसी अधिकारी और मंत्री ने आकाश के इस गुहार की सुनवाई नहीं की। न ही दबंगों पर किसी तरह की कोई कार्रवाई की गयी।  इससे बड़ी बात और क्या हो सकती है कि उ.प्र, में योगी सरकार के राज्य में संविधान का चौथा स्तंभ कहे जाने वाले अब पत्रकार उनका परिवार, उनका घर जमीन कुछ भी सुरक्षित नहीं है। न ही कोई सुनवाई है चाहे आप जिससे अपनी बात कह लें। यह मामला उ.प्र. के प्रतापगढ़ जिले के पट्टी तहसील के तहत आने वाले गांव रामपुरबेला का है। जहां दबंगों और गुंडों ने जोर जबरजस्ती से एक पत्रकार के घर की सामने की जमीन पर निर्माण करके कब्जा कर लिया। मामला पत्रकार आकाश श्रीवास्तव के घर का है। जो देश की राजधानी दिल्ली में पिछले लगभग 22 सालों से पत्रकारिता कर रहे हैं और पीआईबी (मान्यता प्राप्त) पत्रकार हैं।

आकाश श्रीवास्तव के घर पर उनके 75 साल के वृद्ध माता पिता रहते हैं। उनके पड़ोस के रहने वाले अशोक श्रीवास्तव, शीतला प्रसाद श्रीवास्तव, गंगा प्रसाद श्रीवास्तव, काशी प्रसाद श्रीवास्तव, माता प्रसाद श्रीवास्तव, आदित्य श्रीवास्तव जो सभी एक ही परिवार के हैं ने उनके घर की जमीन पर जबरन गुंडई और बाहुबल के जरिए कब्जा कर लिया और निर्माण कार्य करके सैकड़ों साल पुराने रास्ते को अवरुद्ध कर दिया। इस संदर्भ में जब उन सभी को रोकने की कोशिश की गयी तो उपरोक्त सभी लोग गाली गलौज और मार-पीट पर उतारे हो गए। पूरे गुंड़ई और दबंगई के बल पर निर्माण करके कब्जा कर लिया। यह एक दिन की बात नहीं है आए दिन उपरोक्त इस तरह की शांति भंग करते रहते हैं। जबकि जिस जमीन पर दबंगों द्वारा कब्जा किया गया है उसे आकाश के पिता श्री बनवारी लाल श्रीवास्तव ने सन् 1990 में एक तीसरे पक्ष से खरीदा था। जो एक स्टॉम पेपर पर आपसी समझौते के रूप में लिखिततौर पर मौजूद है। दबंगों ने कब्जा करके आकाश श्रीवास्त के वृद्ध पिता को अपनी जमीन छोड़ने पर मजबूर कर दिया।


संसद भवन में समाचार संकलन के दौरान।

इस संदर्भ में पीड़ित और पत्रकार आकाश श्रीवास्तव ने प्रतापगढ़ के पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी से बात करने की कोशिश की लेकिन दोनों अधिकारियों ने बात तक नहीं की। ईमेल और वाट्सअप के जरिए किए गए शिकायत पत्र पर कोई सुनवाई नहीं हुई न ही कार्रवाई की गयी। उसके बाद मामले की शिकायत उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक के कार्यालय और उनके जनसंपर्क अधिकारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक त्रिपाठी से की गयी। वो भी कुछ नहीं किए। बाद में पीआरओ होते हुए भी फोन ही उठाना छोड़ दिया।


केंद्रीय मंत्री डॉक्टर हर्ष वर्धन के साथ

वाट्सअप और एसएमएस के जरिए इस बारे में कई बार उ.प्र. के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आनंद कुमार, कानून व्यवस्था से बार बार की गयी लेकिन उन्होंने कोई जवाब आज तक नहीं दिया। उन्हें शिकायत ईमेल, वाट्सअप, के जरिए की गयी लेकिन आज तक उनके तरफ से कोई उत्तर नहीं मिला। उ.प्र. पुलिस और पुलिस महानिदेशक को ट्टविटर हैंडल पर भी इस अराजकता की सूचना दी गयी लेकिन वहां भी शिकायत करने बेकार गया।
पत्रकार आकाश श्रीवास्तव ने दिल्ली से जाकर संबंधित थाने में पुलिस निरीक्षक से मिलने की कोशिश की। लेकिन वो मिले ही नहीं। इस मामले में पट्टी के तहसीलदार से भी शिकायत की गयी लेकिन उन्होंने भी मामले में किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की। उसके बाद उ.प्र. के मुख्यमंत्री कार्यालय में ट्विटर हैंडल, ईमेल के जरिए शिकायत की वहां भी कोई सुनवाई नहीं हुई। शिकायत की प्रति मुख्यमंत्री कार्यालय को भेजी गयी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार से भी एक पत्रकार होने के नाते मदद लेने की कोशिश की गयी लेकिन वहां से भी कोई फायदा नहीं मिला।
प्रदेश के दोनों मुख्यमंत्रियों केशव प्रसाद मौर्या और दिनेश शर्मा से भी सोशल मीडिया और ट्विटर के जरिए अपनी बात कहने की कोशिश की गयी लेकिन उन दोनों के भी कान में जू नहीं रेगी। एक पीड़ित और पत्रकार होने के नाते इस संदर्भ में आकाश ने अपने क्षेत्र के विधायक और उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह उर्फ मोती सिंह से भी शिकायत की लेकिन उनसे से भी किसी प्रकार की कोई मदद नहीं मिली। यही नहीं प्रतापगढ़ के ही रहने वाले प्रदेश के राज्यमंत्री महेंद्र सिंह से बात करने की कोशिश की गयी लेकिन उन्होंने बात सुनने से ही इंकार कर दिया।

कभी दिल्ली में भाजपा के मीडिया मैनेजर रहे और प्रवक्ता रहे और अब प्रदेश के कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा से भी मदद लेने की कोशिश की गयी लेकिन उन्होंने भी कोई बात नहीं सुनी। योगी राज में ये हाल उस पत्रकार की है जो देश की राजधानी में पत्रकारिता के जरिए देश की सेवा कर रहा है।  पीड़ित और पत्रकार आकाश श्रीवास्तव ने अपनी गुहार तहसील और थाने से लेकर जिलास्तर और देश की राजधानी लखनऊ में संबंधित सभी अधिकारियों और शासनाध्यक्षों से करने की कोशिश की लेकिन किसी ने आकाश की पुकार नहीं सुनी।


पत्रकार आकाश से जब बात की गयी तो जबरजस्त तनाव और हताश निराश में लग रहे आकाश श्रीवास्तव ने कहा अब तो बस ऊपर वाले पर ही भरोशा है जो सबसे ऊपर है और सबका मालिक है जो एक दिन इन दबंगों को जरूर सजा देगा। क्योंकि योगी राज में एक पत्रकार ने सभी लोगों के दरवाजे खटखटाए लेकिन किसी ने नहीं सुनी मेरी बात। न ही दबंगों के दबंगई से छुटकारा दिलाने में किसी तरह की मदद की जिससे न्याय मिल सके।


जरा ठहरें...
सरकार ने कांग्रेस के बैंक खाते किए बंद, राहुल बोले यह कांग्रेस के प्रति आपराधिक षडयंत्र
देश में लोकसभा चुनावों की घोषणा, 7 चरण में होंगे मतदान, देश में आचार संहिता लागू
सर्वोच्च न्यायालय ने SBI को लगाई लताड़
SDM और तहसीलदार को कमिश्‍नर ने तत्‍काल प्रभाव से किया निलंबित
प्रधानमंत्री मोदी ड्रग्स विहीन भारत की गारंटी क्यों नहीं देते - गोपालदादा तिवारी
प्रधानमंत्री मोदी ने 17,000 करोड़ रुपये की लागत से राजस्थान में विकास परियोजनाओं की आधार शिला रखी
संजय कुमार जैन आईआरसीटी के नए अध्यक्ष और प्रबंधक निदेशक बने
प्रधानमंत्री खाड़ी देशों की यात्रा पर रवाना होने से पहले कही ये महत्वपूर्ण बात
मोदी सरकार ने देश के तीन विभूतियों को एक साथ दिया भारत रत्न
उत्तराखंड के हल्दवानी में प्रशासन ने अवैध मस्जिद और मदरसे को किया ध्वस्त
प्रधानमंत्री ने राज्यसभा में कही ये बड़ी बात
शरद पवार को तगड़ा झटका, अजीत को मिली घड़ी
भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी को देश का सर्वोच्च पुरस्कार भारत रत्न देने का फैसला
चंपई बने झारखंड के चैंपियन, ली मुख्यमंत्री पद की शपथ
ये रहा बजट का लब्बो लुआब
छत्तीसगढ़ में बड़ा नक्सली हमला, कई जवान शहीद
फिर पलटी मारी नीतिश कुमार ने?
"वैज्ञानिक सर्वेक्षण में पुष्टि, ज्ञानवापी मस्जिद नहीं, मंदिर है"
छोटा सा देश भारत के लिए बनता जा रहा है खतरा
विरोधियों को प्रधानमंत्री का जवाब "राम आग नहीं ऊर्जा हैं"
तमिलनाडु सरकार ने राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के लाइव प्रसारण पर लगाई रोक - सीतारमण
दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से सभी विमानों की आवाजाही पर इतने घंटे की लगी रोक
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मिलिंद देवडा ने पार्टी को अलविदा कहा
इन विशेषताओं से परिपूर्ण तैयार हो रहा है प्रभु श्रीराम का दिव्य भव्य मंदिर
बांगलादेश ने भारत को दिया भरोशा, कहा कि हमसे चिंता न करें!
जब प्रधानमंत्री ने सेना को पाक पर मिसाइल दागने के लिए तैयार रहने को कह दिया था
इस कारण से हटाए गए लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक, एस. एम. शर्मा बने नए मंडल रेल प्रबंधक
भारतीय नौसेना की अरब सागर में बड़ी कमांडो कार्रवाई, मारकोस कमांडों ने 21 भारतीयों को छुडाया
साइबर अपराध के पीड़ित 1930 पर फोन करें
हर त्यौहारी मौसम में रेलवे आम आदमी को लूटता है!
IRCTC ने अपने मुनाफे की घोषणा की
प्रधानमंत्री का सपना चकनाचूर? अधर में उत्तराखंड की चार धाम रेल परियोजना!
वंदे भारत के नए विकल्प की तलाश में जुटी भारतीय रेलवे?
अनधिकृत कलोनियों का डीडीए के तहत रजिस्ट्रेशन करवाना टेढ़ी खीर!
एक अप्रैल से नहीं चलेगी रामायण सर्किट और अन्य गाड़ियां? रेलवे बोर्ड ने आस्था पर चलाया हथौड़ा!
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय पांच सितारा होटल जैसे बनाने का काम जल्द शुरू होगा
उ.प्र. में योगी राज में पत्रकार के घर पर गुंडों और दबंगों का कब्जा!
 
 
Third Eye World News
इन तस्वीरों को जरूर देखें!
Jara Idhar Bhi
जरा इधर भी

Site Footer
इस पर आपकी क्या राय है?
चीन मुद्दे पर क्या सरकार ने जितने जरूरी कठोर कदम उठाने थे, उठाए कि नहीं?
हां
नहीं
पता नहीं
 
     
ग्रह-नक्षत्र और आपके सितारे
शेयर बाज़ार का ताज़ा ग्राफ
'थर्ड आई वर्ल्ड न्यूज़' अब सोशल मीडिया पर
 फेसबुक                                 पसंद करें
ट्विटर  ट्विटर                                 फॉलो करें
©Third Eye World News. All Rights Reserved.
Design & Developed By : AP Itechnosoft Systems Pvt. Ltd.