ताज़ा समाचार-->:
अब खबरें देश-दुनिया की एक साथ एक जगह पर-->

पश्चिम बंगाल

भाजपा ने ममता के खिलाफ सुवेंदु को उतारा मैदान में

आकाश श्रीवास्तव

थर्ड आई वर्ल्ड न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली। 7 मार्च 2021

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले और दूसरे चरण के लिए भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को 57 उम्‍मीदवारों की पहली लिस्‍ट जारी कर दी है। बीजेपी महासचिव अरुण सिंह ने पार्टी मुख्‍यालय में प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के दौरान प्रत्‍याशियों के नाम के बारे में जानकारी दी। हाईप्रोफाइल सीट नंदीग्राम से बीजेपी ने मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी से मुकाबला करने के लिए मौजूदा विधायक सुवेंदु अधिकारी को ही टिकट दिया है। इसको देखते हुए अब नंदीग्राम सीट पर सबसे बड़ी लड़ाई होने की उम्‍मीद जताई जा रही है। सुवेंदु पहले ममता बनर्जी सरकार में मंत्री थे और कुछ महीने पहले बीजेपी में शामिल हो गए थे।


क्रिकेटर से राजनेता बने अशोक डिंडा को बीजेपी ने मोयना विधानसभा सीट से टिकट दिया है। सीपीएम छोड़कर आईं तापसी मंडल को हल्दिया से टिकट दिया गया है। पूर्व आईपीएस भारती घोष का नाम भी उम्‍मीदवारों की सूची में शामिल है। कंठी उत्‍तर से सुनीता सिंघा, झारग्राम से सुखमय सत‍पति और खेजुरी से शांतुनु प्रमाणिक को बीजेपी प्रत्‍याशी बनाया गया है। अरूप दास को एग्र सीट से तो सोनाली मुर्मू को केसरी विधानसभा से टिकट सौंपा गया है। पुरुलिया से सुदीप मुखर्जी पार्टी उम्‍मीदवार बनाए गए हैं, वहीं मेदिनीपुर से शमित दास को टिकट मिला है। स्‍वदेश रंजन नायक को रामनगर, नयाग्राम से वाकल मुरमू और पिंगला विधानसभा से अंतरा भट्टाचार्य को चुनावी मैदान में उतारा गया है। गौरतलब है कि इस बार मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी सिर्फ नंदीग्राम सीट से ही चुनाव लड़ने जा रही हैं। ऐसे में बीजेपी ने यहां से ममता के पूर्व सारथी रहे सुवेंदु अधिकारी को उतारकर मुकाबला बेहद दिलचस्‍प बना दिया है। सुवेंदु अधिकारी पहले दावा कर चुके हैं कि अगर उन्‍हें नंदीग्राम से टिकट मिलता है तो वह या तो ममता को 50 हजार से ज्‍यादा वोटों से हराएंगे या फिर राजनीति से संन्‍यास ले लेंगे।

पहली लिस्ट में बीजेपी ने अपनी पार्टी की ओर से 56 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है, जबकि सहयोगी पार्टी AJSU के लिए बीजेपी ने बाघंडी सीट छोड़ी है। साल 2016 में बीजेपी ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में महज तीन सीटों पर जीत दर्ज की थी। हालांकि इस बार पार्टी पूरी ताकत के साथ बंगाल में अपनी जमीन मजबूत करने की कोशिश में जुटी हुई है। पश्चिम बंगाल में 27 मार्च और 1 अप्रैल को पहले और दूसरे चरण के मतदान होंगे। दोनों चरणों में 30-30 सीटों पर वोटिंग होगी। कुल 60 में से बीजेपी 57 उम्‍मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इस सूची में सबसे प्रमुख नाम सुवेंदु अधिकारी का है। सुवेंदु अधिकारी के बीजेपी में शामिल होने के बाद ही ममता बनर्जी ने नंदीग्राम से चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी थी


एक दिन पहले शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस ने कुल 291 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी। इसमें 50 महिला उम्मीदवारों को मौका दिया गया है। इनके अलावा 42 मुस्लिम उम्मीदवार, 79 SC उम्मीदवार और 17 ST प्रत्‍याशी भी टिकट पाने में सफल हुए हैं। क्रिकेटर मनोज तिवारी को शिबपुर से टिकट मिला है, जबकि अभिनेत्री कंचन मलिक को उत्तरपाड़ा से मौका मिला है।



जरा ठहरें...
 
 
Third Eye World News
इन तस्वीरों को जरूर देखें!
Jara Idhar Bhi
जरा इधर भी

Site Footer
इस पर आपकी क्या राय है?
चीन मुद्दे पर क्या सरकार ने जितने जरूरी कठोर कदम उठाने थे, उठाए कि नहीं?
हां
नहीं
पता नहीं
 
     
ग्रह-नक्षत्र और आपके सितारे
शेयर बाज़ार का ताज़ा ग्राफ
'थर्ड आई वर्ल्ड न्यूज़' अब सोशल मीडिया पर
 फेसबुक                                 पसंद करें
ट्विटर  ट्विटर                                 फॉलो करें
©Third Eye World News. All Rights Reserved.
Design & Developed By : AP Itechnosoft Systems Pvt. Ltd.