ताज़ा समाचार-->:
अब खबरें देश-दुनिया की एक साथ एक जगह पर-->

मोबाइल-बाजार

सावधान! मेल आईडी ncov2019.gov.in से आई मेल से कोई जानकारी साझा न करें

आकाश श्रीवास्तव

थर्ड आई वर्ल्ड न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली, 24 जून 2020

नई दिल्ली। कोरोना महामारी के बीच अब साइबर हमले का खतरा मंडरा रहा है। सरकार ने कहा है कि ऑनलाइन ठगों के पास 25 लाख से ज्यादा लोगों की निजी ईमेल आईडी होने की आशंका है। ठगों के ई-मेल 'फ्री कोविड-19 टेस्टिंग फॉर ऑल रेजीडेंट्स ऑफ दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, हैदराबाद या अन्य के साथ आ सकते हैं।  कोरोना वायरस और अब एलएसी पर तनाव के बीच साइबर अटैक के अलर्ट ने सरकारी एजेंसियों की नींद उड़ा दी है। कॉरपोरेट घरानों से लेकर प्राइवेट फर्म और इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले चिंतित हैं। भारत सरकार की इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम यानी (सीईआरटी-इन) की ओर से देशभर में अलर्ट जारी किया गया। इसमें कहा गया है कि दिल्ली समेत भारत में बड़े पैमाने पर साइबरअटैक किया जा सकता है। रविवार से बड़े पैमाने पर ऐसे हमले हो सकते हैं, ऐसे में सभी को अतिरिक्त सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।
जानकारी के मुताबिक, अटैकर्स कोविड-19 के नाम का इस्तेमाल करते हुए इससे जुड़े ईमेल्स भेजकर पर्सनल और फाइनेंशल इन्फॉर्मेशन हैक कर सकते हैं। लिंक पर क्लिक करने से पहले, ध्यान दें कि वेबसाइट असली है या नकली है। मैसेज में या यूआरएल में किसी भी तरह की स्पेलिंग की गलतियों की जांच करें। अपने सिस्टम को लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ अपडेट रखें। स्पैम मैसेज और ईमेल को न खोलें और न ही जवाब दें। ओपन वाई-फाई के इस्तेमाल से बचें। वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (वीपीएन) का इस्तेमाल करें जो आपके और वेबसाइट के बीच एक सुरक्षित टनल बनाता है।
फिशिंग अटैक्स में यूजर्स को सरकारी सहायता राशि देने की बात कही जाएगी, जिससे वे अपनी डिटेल्स आसानी से शेयर कर दें। कोविड-19 से जुड़ी जानकारी के बाद आपका बैंक खाता खाली हो सकता है। एडवाइजरी में ncov2019@gmail.com जैसी ईमेल आईडी से खासतौर पर सावधान रहने की सलाह है। इन्हें न खोलने की हिदायत दी गई है। सरकार ने कहा है कि ऑनलाइन ठगों के पास 25 लाख से ज्यादा लोगों की निजी ईमेल आईडी होने की आशंका है। ठगों के ई-मेल 'फ्री कोविड-19 टेस्टिंग फॉर ऑल रेजीडेंट्स ऑफ दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, हैदराबाद या अन्य के साथ आ सकते हैं।
ऐसी एक आईडी ncov2019@giv.in से भी बचकर रहने की जरूरत है। इस आईडी से आए मेल में फ्री कोविड-19 टेस्टिंग के लिए आपसे निजी जानकारियां मांगी जा सकती हैं। किसी को भी क्रेडिट कार्ड या कोई अन्य जानकारी शेयर न करें। साइबर सिक्योरिटी अटैक कई तरह के होते है। इसमें मैलवेयर, फिशिंग अटैक, डीओएस, एमआईटीएम जैसे अनेकों शामिल हैं। सिस्टम को हैक करने, क्रिप्टोकरंसी के रूप में फिरौती या फिर डार्क वेब पर डेटा बेचते के लिए इस्तेमाल किया जाता है। ऐजेंसी की ओर से कई तरीके बताए गए हैं, जिनसे यूजर्स खुद को सेफ रख सकते हैं। ऐसे किसी भी ईमेल पर यूजर्स को भरोसा नहीं करना चाहिए और कॉन्टैक्ट लिस्ट के बाहर से आए ईमेल में दिए गए लिंक पर क्लिक करने की गलती यूजर्स को नहीं करनी है।
साथ ही एजेंसी ने यूजर्स से एंटी वायरस टूल्स की मदद लेने और फायरवॉल का इस्तेमाल करने को कहा है। इसके अलावा यूजर्स अपने सेंसिटिव डॉक्यूमेंट्स एनक्रिप्ट करके भी अटैक्स से बच सकते हैं। साइबर सेल के डीसीपी अन्येष रॉय ने बताया कि, जब भी देश या वर्ड वाइड कोई बड़ा फाइनेंसियल इश्यू हो या महामारी। ऐसे साइबर अटैकर एक्टिव हो जाते हैं। फिलहाल पूरी दुनिया में कोविड-19 चल रहा है। ऐसे फिशिंग लिंक्स बना ली जाती हैं। फिर साइबर अटैकर बल्क में भेजते हैं। इसमें फाइनेंस सेक्टर, गर्वनमेंट ऐजेंसियां और अन्य होते हैं। अटैक के बाद डेटा कैप्चर समेत फाइनेंस की दिक्कतें आती हैं। वेबसाइट्स पर अपनी संवेदनशील जानकारी जैसे ईमेल आईडी, पासवर्ड, क्रेडिट कार्ड की डिटेल शेयर न करें।



प्रतीकात्मक तस्वीर।





जरा ठहरें...
एअरटेल के मालिक ने वोडाफोन आईडिया के बारे में कही ये बड़ी बात
आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस के कई मसौदे पर साझा सहमत!
REC ने निवेशकों के लिए मोबाइल ऐप 'सुगम आरईसी' लॉन्च किया
भारत में क्रोमबुक बनाने के गूगल के फैसले की आईटी राज्यमंत्री ने सराहना की
जी20 सम्मेलन के दौरान प्रगित मैदान में संचार सुविधा उपलब्ध कराने में रेलटेल की रही महत्वपूर्ण भूमिका
भारत में अक्टूबर में होगा आर्टीफिशियल एंटेलीजेंस का ग्लोबल सम्मेलन - राजीव चंद्रशेखर
डिजिटल डेटा संरक्षण विधेयक एक विश्व स्तरीय कानून है: राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर
डीपीडीपी बिल डिजिटल इकोसिस्टम में एक बड़ा मील का पत्थर होगा - राजीव चंद्रशेखर
मोबाइल उपयोग कर्ताओं के लिए यह खबर किसी वरदान से कम नहीं
सरकार ने BSNL को बाजार की प्रतियोगिता में बने रहने के लिए कई पैकेज दिए हैं– अश्विनी वैष्णव
देश में 5 जी मोबाइल सेवा शुरू, इन शहरों में सेवा शुरू
संसद से आम आदमी को जोड़ने के लिए डिजीटल एप लांच हुआ
गाजियाबाद में नए आधार सेवा केंद्र की स्थापना
वाट्सअप की मनमानी वाले फैसले पर, सरकार समीक्षा करने में जुटी
रिलायंस जियो के डेढ़ सौ से ज्यादा मोबाइल टावरों को तोड़ा गया!
ओप्पो ने भारत में पहली 5जी इनोवेशन प्रयोगशाला स्थापित की
इन पांच सरकारी एप्स को जरूर जानें... जो हैं बड़े काम के
 
 
Third Eye World News
इन तस्वीरों को जरूर देखें!
Jara Idhar Bhi
जरा इधर भी

Site Footer
इस पर आपकी क्या राय है?
चीन मुद्दे पर क्या सरकार ने जितने जरूरी कठोर कदम उठाने थे, उठाए कि नहीं?
हां
नहीं
पता नहीं
 
     
ग्रह-नक्षत्र और आपके सितारे
शेयर बाज़ार का ताज़ा ग्राफ
'थर्ड आई वर्ल्ड न्यूज़' अब सोशल मीडिया पर
 फेसबुक                                 पसंद करें
ट्विटर  ट्विटर                                 फॉलो करें
©Third Eye World News. All Rights Reserved.
Design & Developed By : AP Itechnosoft Systems Pvt. Ltd.