ताज़ा समाचार-->:
अब खबरें देश-दुनिया की एक साथ एक जगह पर-->

देश-राजनीति

गृहमंत्री ने अरूणांचल में एक हजार करोड रूपए की लागत की परियोजनाओं का शुभारंभ किया

आकाश श्रीवास्तव

थर्ड आई वर्ल्ड न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली, 22 मई 2022

अरुणाचल प्रदेश यात्रा के दूसरे दिन  केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने अपनी नामसाई यात्रा के दौरान 1000 करोड़ रूपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। कार्यक्रम में केन्द्रीय विधि एवं न्याय मंत्री किरेन रीजीजू और अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। बाद में केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने सभी हितधारकों  के साथ एक बैठक में सुरक्षा स्थिति और विकास कार्यों की समीक्षा की। गृह मंत्री ने सुरक्षा कर्मियों के साथ संवाद और दोपहर का भोजन भी किया। विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करते हुए अमित शाह ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश भारत माता के मुकुट में एक मणि की तरह दैदीप्यमान है और यह पवित्र भूमि कई प्रकार की संस्कृतियों के मिलन की भूमि है। उन्होंने कहा कि वे हर बार देशभक्ति की उत्कृष्ट भावना लेकर यहां से जाते हैं और देशभर के युवाओं को अरुणाचल के देश भक्ति के संस्कार को सीखने और आगे बढ़ाने की ज़रूरत है। केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रक्षा क्षेत्र से जुड़ी दो बड़ी प्रोफ़ेशनल यूनिवर्सिटी को आगे बढ़ाया है। पहली, राष्ट्रीय फ़ॉरेन्सिक साइंस यूनिवर्सिटी और दूसरी, राष्ट्रीय रक्षा यूनिवर्सिटी। राष्ट्रीय रक्षा यूनिवर्सिटी रक्षा के क्षेत्र में तकनीक से लैस टेक्नोक्रेट तैयार करने की यूनिवर्सिटी है।
इस यूनिवर्सिटी से हमारे सैन्य और अर्धसैनिक बलों को प्रशिक्षित मैनपावर मिलेगी। राष्ट्रीय रक्षा यूनिवर्सिटी यहां आने से अरुणाचल प्रदेश के युवाओं के लिए देशभर के पुलिस बलों में काम करने की अनेक संभावनाएं खुलने वाली हैं। गुजरात के बाद राष्ट्रीय रक्षा यूनिवर्सिटी का ये पहला परिसर अरूणाचल में खुलने वाला है।  केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि आज यहां 350 करोड़ रूपए की लागत से 25 योजनाओं का शुभारंभ हो रहा है और 436 करोड़ रूपए की लागत से बनीं 22 योजनाएं परिपूर्ण होकर लोकार्पित की गई हैं। इस प्रकार एक ही दिन में अरुणाचल प्रदेश में 786 करोड़ रूपए के विकास कार्य पूरे या शुरू हो रहे हैं। विकास योजनाओं से 33,466 परिवार और 800 स्वंय सहायता समूहों को लगभग 244 करोड़ रूपए का लाभ मिला है। अमित शाह ने कहा कि पिछले 8 सालों में अरूणाचल प्रदेश के पर्यटन को प्रोत्साहन देने, क़ानून-व्यवस्था को पुख़्ता करने, इन्फ्रास्ट्रक्चर और विकास को आगे बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री पेमा खांडू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की डबल इंजिन की सरकार ने वो किया जो पिछले 50 सालों में नहीं हुआ।

प्रधानमंत्री मोदी जी ने पूरे पूर्वोत्तर को देश के मध्य नक़्शे में लाकर खड़ा कर दिया है। आठ सालों में प्रधानमंत्री जी स्वयं 50 से ज़्यादा बार नॉर्थईस्ट में आए हैं और उन्होंने भारत सरकार के सभी मंत्रियों से कहा है कि हर 15 दिन में कोई ना कोई मंत्री उत्तरपूर्व के किसी ना किसी राज्य में जाए। श्री शाह ने कहा कि मंत्री बनने के बाद पिछले तीन साल में उनका उत्तरपूर्वी राज्य का ये  14वां दौरा है। उन्होने कहा कि पहले दिल्ली से पूर्वोत्तर के विकास के लिए आने वाला पैसा भ्रष्टाचार की भेट चढ़ जाता था, एक मुख्यमंत्री भूमिपूजन करता था, अगला उसकी घोषणा करता था और उससे अगला उद्घाटन करता था। लेकिन हम भूमिपूजन और उद्घाटन मुख्यमंत्री पेमा खांडू जी के हाथों ही कराते हैं। प्रधानमंत्री मोदी जी ने ऐसी भ्रष्टाचार-रहित व्यवस्था बनाने का काम किया है जिससे भारत सरकार द्वारा भेजा गया सारा पैसा अरुणाचलवासियों और पूर्वोत्तर के लोगों तक पहुंचे।

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि पूरा देश और दुनिया पहले नॉर्थईस्ट को विवाद और उग्रवाद के नाम से जानते थे। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में नगा ग्रुपों के साथ अभी बातचीत चल रही है, बोडोलैंड की समस्या का समाधान हो गया है, त्रिपुरा के सभी हथियारबंद ग्रुपों ने हथियार डाल दिए हैं और कार्बी में भी हथियार डाले गए हैं। पूरे नॉर्थईस्ट में 2019 से लेकर 2022 तक 3 साल में 9600 उग्रवादी हथियार डालकर मुख्यधारा में आए हैं। जिस पूर्वोत्तर को एक जमाने में आतंकवाद, उग्रवाद और बम धमाकों के कारण अखबारों में सुर्खियां मिलती थी, उस नॉर्थईस्ट को आज टूरिज्म, विकास, इंफ्रास्ट्रक्चर, अलग-अलग बोलियों, भाषाओं, नृत्य, संगीत और खान-पान के कारण आज पूरा देश जानने लगा है।

अमित शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने नॉर्थईस्ट के लिए तीन सूत्रीय एजेंडा बनाया है। पहला, यहां की बोलियों, भाषाओं, नृत्य, संगीत, खानपान, सांस्कृतिक विविधता और कुदरती सौंदर्य को संरक्षित, संवर्धित करना और दुनियाभर के टूरिज्म को हमारे खूबसूरत नॉर्थईस्ट और अरुणाचल में लाना। दूसरा, पूरे नॉर्थईस्ट के राज्यों के अंदर सारे विवादों को समाप्त कर शांति प्रस्थापित करना। 50 साल से असम और अरुणाचल के बीच में सीमा विवाद था और मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि जल्दी ही यह सीमा विवाद समाप्त होने जा रहा है। तीसरा, उत्तरपूर्व को विकसित क्षेत्र के रूप में देखना। उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर के आठों राज्यों में रोड और रेल कनेक्टिविटी हो गई है और अरुणाचल प्रदेश को बहुत जल्द ही अपना एयरपोर्ट भी मिलने जा रहा है। श्री शाह ने कहा कि उत्तरपूर्व में विद्रोह और टेररिज्म की घटनाओं में 89% की कमी लाने का काम मोदी जी के नेतृत्व में भारत सरकार ने किया है।

केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश को पहले दिल्ली से जो अनाज भेजा जाता था वो बीच में कुछ दलाल बेचकर खा जाते थे। आज लाल कार्ड धारक हर गरीब को मोदी जी द्वारा भेजा 5 किलो चावल 2 साल से हर महीने मुफ्त मिल रहा है। उन्होने कहा कि एनएलसीपीआर (NLCPR) के माध्यम से 935 करोड रुपये की 62 बड़ी योजनाओं को पूरा कर दिया है, एनईसी (NEC) के माध्यम से 837 करोड रुपए की 91 योजनाओं को पूरा करने का काम केंद्र सरकार ने किया है। डोनर मंत्रालय की 825 करोड रुपए की अनुमोदित लागत से 85 परियोजनाएं चल रही हैं। पूरे प्रदेश में राज्य और केंद्र सरकार ने मिलकर सड़कों का जाल बिछाया है, बड़े-बड़े ब्रिज बनाए हैं और रेल व एयर कनेक्टिविटी को बढ़ाने का काम भी चल रहा है।








जरा ठहरें...
देश को मिला आधुनिक संसद भवन
हिमाचल: किन्नौर में चलाया गया स्वच्छता अभियान, 5 जून तक रहेगा जारी
देश ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी की शहादत को याद किया
इस तरह से कांग्रेस में कर्नाटक की कुर्सी को लेकर शुरू नाटक का हुआ अंत
“कर्नाटक में कमल को पंजा ने उखाड़ फेंका, दक्षिण मुक्त हुआ कमल”
देश में 50 हजार से अधिक अमृत सरोवरों का निर्माण किया गया
म्यांमार में सितवे पत्तन से उत्तर पूर्व में परिवहन के एक नए परिवर्तन की शुरुआत : सोनोवाल
कृषि बजट खर्च न होने पर कृषि मंत्री ने जतायी चिंता..!
नितिन गड़करी ने दिल्ली की तीसरी रिंग रोड़ का लिया जायजा
मेघालय के दोबारा मुख्यमंत्री बने कोनराड संगमा
मोदी सरकार की मेहरबानी से लाखों लोगों का पैसा अडानी के जरिए डूबा - कांग्रेस
सामाजिक न्याय मंत्रालय ने श्रेष्ठ योजना की शुरूआत की अनुसूचित जाति के गरीब बच्चों के लिए है यह योजना
दिव्यांगजनों के लिए जनता के बीच अनुकूल व्यवहार हो - वीरेंद्र सिंह, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री
वॉपकॉस ने 1110 करोड़ रुपये की अब तक सर्वाधिक आय अर्जित की!
देश की सबसे बड़ी सुरंग देश को समर्पित, प्रधानमंत्री ने किया उद्घाटन
 
 
Third Eye World News
इन तस्वीरों को जरूर देखें!
Jara Idhar Bhi
जरा इधर भी

Third Eye World News: वीडियो
इन खूबियों से लैस है...
Site Footer
इस पर आपकी क्या राय है?
चीन मुद्दे पर क्या सरकार ने जितने जरूरी कठोर कदम उठाने थे, उठाए कि नहीं?
हां
नहीं
पता नहीं
 
     
ग्रह-नक्षत्र और आपके सितारे
शेयर बाज़ार का ताज़ा ग्राफ
'थर्ड आई वर्ल्ड न्यूज़' अब सोशल मीडिया पर
 फेसबुक                                 पसंद करें
ट्विटर  ट्विटर                                 फॉलो करें
©Third Eye World News. All Rights Reserved.