ताज़ा समाचार-->:
अब खबरें देश-दुनिया की एक साथ एक जगह पर-->

देश-राजनीति

मोदी सरकार की मेहरबानी से लाखों लोगों का पैसा अडानी के जरिए डूबा - कांग्रेस
अडानी की करतूतों के खिलाफ कांग्रेस और विपक्षी पार्टियों का होगा प्रदर्शन

आकाश श्रीवास्तव

थर्ड आई वर्ल्ड न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली, 3 फरवरी 2023

कांग्रेस ने कहा है कि LIC और SBI में हिस्से को Prime Mentor जी ने ऐसे समूह के हवाले कर दिया जिस पर इस देश के सबसे बड़े कॉर्पोरेट फ्रॉड का इलज़ाम लगा है। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा मोदी जी की मेहरबानी से देश के लाखों लोगों का पैसा अडानी के जरिए डूब गया है। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि करोड़ों भारतीयों की जमा पूँजी डुबाने में मोदी साहेब ने कोई कसर नहीं छोड़ी है, हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट में जो अडाणी पर आरोप लगे हैं उसकी जाँच कब होगी ?

कांग्रेस ने कहा है कि मोदी सरकार ने हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट पर ऐसे चुप्पी साधी हुई है, जैसे कि कुछ हुआ ही नहीं है। प्रधानमंत्री मोदी जी से हम कहना चाहते हैं कि आप अपने परम मित्र को धोखा दीजिये, हमें उससे कोई मतलब नहीं है, पर कम से कम भारत के निवेशकों, LIC के 29 करोड़ पॉलिसी होल्डर और SBI के 45 करोड़ खाता धारकों को तो धोखा मत दीजिये। आज देश को 3 बड़े तथ्य मालूम हैं – 

पहला, अमरीका की प्रतिष्ठित हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट ने अडाणी समूह पर इस देश के अब तक के सबसे बड़े कॉर्पोरेट फ्रॉड का इलज़ाम लगाया है - जिसमें 42 गुना ओवरवैल्यूड शेयर, डेब्ट फ्यूएलड बिज़नेस, अडाणी परिवार के सदस्यों ने कथित तौर पर मॉरीशस, यूएई और कैरेबियन द्वीप समूह जैसे टैक्स-हेवन में बेनामी शेल कंपनियां के "एक विशाल मायाजाल द्वारा अरबों रुपये के काले धन का खुलासा किया है और इंसाइडर ट्रेडिंग, स्टॉक मैनीपुलेशन के गंभीर आरोप लगाएं हैं। 

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा है कि दूसरा, LIC और SBI जैसे सरकारी संस्थानों में अडाणी समूह का बेहद जोखिम भरा लेन-देन और निवेश मोदी सरकार द्वारा किया गया है।  उदहारण के तौर पर अदानी एंटरप्राइजेज में 1% से कम से LIC की हिस्सेदारी बढ़कर 4.23% हो गई। अडाणी टोटल गैस में यह हिस्सेदारी 1% से कम से बढ़कर 5.96% पर पहुंच गई है। अडाणी ट्रांसमिशन में LIC की शेयरधारिता 2.42% से बढ़कर 3.65% हो गई। अदाणी ग्रीन एनर्जी में यह 1% से भी कम से बढ़कर 1.28% हो गया है।
 
LIC का आधिकारिक रूप से कहना है कि LIC का अडाणी में इक्विटी एक्सपोजर ₹56,142 करोड़ है। पर पिछले कुछ दिनों से जब अडाणी के शेयर गिर रहें हैं तब से कल तक LIC के 39 करोड़ पॉलिसी धारकों और निवेशकों के ₹33,060 करोड़ डूब चुके हैं। कांग्रेस ने कहा है कि स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) और अन्य भारतीय बैंकों ने अडाणी समूह को ऋण दिया है। अदाणी समूह पर भारतीय बैंकों का करीब ₹80,000 करोड़ का कर्ज है, जो समूह के कुल कर्ज का 38% है। उसमें से, निजी बैंकों का जोखिम कुल समूह ऋण के 8% है, जबकि सरकारी बैंकों के पास समूह ऋण का 30% है। 

तीसरा, और शायद अब तक का सबसे सनसनीखेज़ ख़ुलासा जिस पर अब तक भारतीय मीडिया ने भी ध्यान नहीं दिया है, वो है, चांग चुंग-लिंग -एक चीनी बिजनेसमैन संदिग्ध गतिविधियों से भारतीय जाँच एजेंसी वाकिफ़ हैं - उसके और अडाणी समूह में क्या रिश्ता है ?  चांग चुंग-लिंग गुडामी इंटरनेशनल नाम की एक संस्था चलाता है (या चलाता था) हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट में कहा गया है कि गुडामी इंटरनेशनल पीटीई लिमिटेड को "अडाणी समूह के रत्नों के कथित परिपत्र व्यापार में सरकारी धोखाधड़ी की जांच के हिस्से के रूप में पहचाना गया था और  चांग चुंग-लिंग और विनोद अडाणी के सिंगापुर के घर का पता एक ही है।

हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के अनुसार, "यह एक महत्वपूर्ण मामला है, न केवल शेयरधारकों के लिए बल्कि भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी। कांग्रेस ने घोषणा की है कि सोमवार को एलआईसी और एसबीआई के सामने अडानी की करतूतों के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा।



संग्रहित तस्वीर।





जरा ठहरें...
देश को मिला आधुनिक संसद भवन
हिमाचल: किन्नौर में चलाया गया स्वच्छता अभियान, 5 जून तक रहेगा जारी
देश ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी की शहादत को याद किया
इस तरह से कांग्रेस में कर्नाटक की कुर्सी को लेकर शुरू नाटक का हुआ अंत
“कर्नाटक में कमल को पंजा ने उखाड़ फेंका, दक्षिण मुक्त हुआ कमल”
देश में 50 हजार से अधिक अमृत सरोवरों का निर्माण किया गया
म्यांमार में सितवे पत्तन से उत्तर पूर्व में परिवहन के एक नए परिवर्तन की शुरुआत : सोनोवाल
कृषि बजट खर्च न होने पर कृषि मंत्री ने जतायी चिंता..!
नितिन गड़करी ने दिल्ली की तीसरी रिंग रोड़ का लिया जायजा
मेघालय के दोबारा मुख्यमंत्री बने कोनराड संगमा
सामाजिक न्याय मंत्रालय ने श्रेष्ठ योजना की शुरूआत की अनुसूचित जाति के गरीब बच्चों के लिए है यह योजना
गृहमंत्री ने अरूणांचल में एक हजार करोड रूपए की लागत की परियोजनाओं का शुभारंभ किया
दिव्यांगजनों के लिए जनता के बीच अनुकूल व्यवहार हो - वीरेंद्र सिंह, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री
वॉपकॉस ने 1110 करोड़ रुपये की अब तक सर्वाधिक आय अर्जित की!
देश की सबसे बड़ी सुरंग देश को समर्पित, प्रधानमंत्री ने किया उद्घाटन
 
 
Third Eye World News
इन तस्वीरों को जरूर देखें!
Jara Idhar Bhi
जरा इधर भी

Third Eye World News: वीडियो
इन खूबियों से लैस है...
Site Footer
इस पर आपकी क्या राय है?
चीन मुद्दे पर क्या सरकार ने जितने जरूरी कठोर कदम उठाने थे, उठाए कि नहीं?
हां
नहीं
पता नहीं
 
     
ग्रह-नक्षत्र और आपके सितारे
शेयर बाज़ार का ताज़ा ग्राफ
'थर्ड आई वर्ल्ड न्यूज़' अब सोशल मीडिया पर
 फेसबुक                                 पसंद करें
ट्विटर  ट्विटर                                 फॉलो करें
©Third Eye World News. All Rights Reserved.