ताज़ा समाचार-->:
अब खबरें देश-दुनिया की एक साथ एक जगह पर-->

ताजा समाचार

इस बार अतंरराष्ट्रीय व्यापार मेला इन विशेषताओं से है भरा

आकाश श्रीवास्तव

थर्ड आई वर्ल्ड न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली, 14 नवंबर 2023

वसुधैव कुटुंबकम की विषय पर आधारित 42वां अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला प्रगति मैदान में मंगलवार से शुरू हो गया। हम बता दें कि गेट नं. एक, चार, छह और गेट नंबर 10 से दर्शक मेले में प्रवेश कर सकेंगे। 27 नवंबर तक चलने वाले इस मेले का उद्घाटन भारत मंडपम के सभागार में केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल व केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री सोमप्रकाश ने किया। दिल्ली में प्रदूषण का असर व्यापार मेले पर नहीं पड़े, इसके लिए आइटीपीओ अधिकारियों ने प्रदूषण से निपटने के लिए कमर कस ली है। इस बार पिछले साल की अपेक्षा मेला 1,20,000 वर्ग मीटर क्षेत्र में लगने जा रहा है। लॉन परिसर में एंटी स्माग गन के साथ साथ पानी के छिड़काव का व्यापक प्लान तैयार किया है। इसके लिए जलबोर्ड से जरूरत के अनुसार पानी के टैंकर का भी प्रबंध किया गया है।

इस बार मेले में भाग लेने वाले 13 देशों के साथ 25 राज्य और देश विदेश के 3500 प्रदर्शक भाग ले रहे हैं। 18 नवंबर तक पहले पांच दिन व्यापारी दर्शक जबकि 19 से 27 नवंबर तक आम लोग सुबह 10 से शाम 7.30 बजे तक मेला घूम सकेंगे। मेले का पार्टनर राज्य बिहार और केरल जबकि फोकस राज्य दिल्ली-जम्मू-कश्मीर-झारखंड होगा। 
इस बार मेले में भाग लेने वाले देश हैं  नेपाल, थाईलैंड, किर्गिस्तान, ओमान, ईरान, वियतनाम, टर्की, ट्यूनेशिया, लेबनान, अफगानिस्तान, यूईए, बांग्लादेश, इजिप्ट के अलावा 25 राज्य भी मेले में हिस्सा लेंगे। इन हालों में होगा इन उत्पादों का प्रदर्शन, हॉल- 1 पार्टनर और फोकस राज्य, हाल- 2 (भूतल)फोकस राज्य, हॉल- 3 (भूतल) सरकारी, सांविधिक निकाय, केवीआईसी, हॉल- 4 (भूतल) विदेश, एमएसएमई मंत्रालय, हॉल- 5 (भूतल) थीम मंडप, सरकारी और निजी हॉल- 2-5 (प्रथम तल) राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों का मंडप, हॉल- 6 हस्तशिल्प, हस्तकरघा, रेशम, राष्ट्रीय पटसन बोर्ड, केयर बोर्ड, हॉल- 7 (ए-एच) सरस, निजी भागीदारी, खाद्य एंव पे पदार्थ, हॉल- 8-10-खाद्य एंव पेय पदार्थ, हॉल- 11-इलेक्ट्रोनिक्स, इलेक्ट्रिकल, सौंदर्य प्रसाधन, फुटवियर, न्यूट्रासिटकल, घरेलू उपकरण, किचन वस्तुएं, उपभोक्ता उपयोगी वस्तुएं, वस्त्र एवं परिधान, हॉल- 12-सौंदर्य प्रसाधन उत्पाद, आभूषण घड़ियां हॉल- 12 ए-वस्त्र परिधान, घरेलू फर्नीचर, उपहार, शैक्षिक वस्तुएं, बहु उत्पाद , हस्तशिल्प आदि हॉल- एच 14 (भूतल एंव प्रथम तल)-सार्क क्षेत्र, सरकारी व निजी, ओपन एंपीथियटर (हॉल 2 और 5 के समीप) राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों आदि द्वारा आयोजित किए जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल होंगे। 









जरा ठहरें...
 
 
Third Eye World News
इन तस्वीरों को जरूर देखें!
Jara Idhar Bhi
जरा इधर भी

Site Footer
इस पर आपकी क्या राय है?
चीन मुद्दे पर क्या सरकार ने जितने जरूरी कठोर कदम उठाने थे, उठाए कि नहीं?
हां
नहीं
पता नहीं
 
     
ग्रह-नक्षत्र और आपके सितारे
शेयर बाज़ार का ताज़ा ग्राफ
'थर्ड आई वर्ल्ड न्यूज़' अब सोशल मीडिया पर
 फेसबुक                                 पसंद करें
ट्विटर  ट्विटर                                 फॉलो करें
©Third Eye World News. All Rights Reserved.
Design & Developed By : AP Itechnosoft Systems Pvt. Ltd.