ताज़ा समाचार-->:
अब खबरें देश-दुनिया की एक साथ एक जगह पर-->

प्रमुख समाचार

वॉपकोस ने चलाया स्वच्छता अभियान, लोगों ने बढ़चढ़ कर लिया हिस्सा
वॉपकोस जल संशाधन मंत्रालय की मिनी रत्न कंपनी है

आकाश श्रीवास्तव

नई दिल्ली, 23 अक्टूबर 2021

थर्ड आई वर्ल्ड न्यूज़ नेटवर्क

भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले वाप्कोस एवं एनपीसीसी ने दिल्ली के आईटीओ स्थित यमुना घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया।इस स्वच्छता मिशन के अंतर्गत वाप्कोस लिमिटेड (जल शक्ति मंत्रालय) द्वारा छठ घाट आई.टी.ओ. नई दिल्ली पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सफाई अभियान चलाया गया। बता दें कि 2 अक्टूबर 2014 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजपथ से स्वच्छता अभियान की शुरुआत की थी। जिसे एक मिशन के रूप में भारत सरकार के उपक्रम सामाजिक संस्थाएं एवं हर नागरिक स्वच्छता अभियान से जुड़कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस मिशन को जन जन तक पहुंचा कर स्वच्छता अभियान का हिस्सा बनकर काम कर रहे हैं।

इस अभियान के अवसर पर मुख्य अतिथि पंकज कुमार, सचिव, जल शक्ति मंत्रालय एवं अतिरिक्त सचिव एवं संयुक्त सचिव, एवं रजनी कांत अग्रवाल, चेयरमैन, वाप्कोस पंकज कपूर निदेशक फाइनेंस वाप्कोस अधिकारी के साथ-साथ वाप्कोस एवं एनपीसीसी के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने यमुना घाट पर सफाई अभियान मैं बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, और स्वच्छता के प्रति आमजन को भी जागरूक किया ।

इस अवसर पर जल शक्ति मंत्रालय के सचिव पंकज कुमार ने बताया कि मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले वाप्कोस स्वच्छता अभियान को पिछले कई वर्षों से चला रहा है, उन्होंने बताया कि दिल्ली सहित वाप्कोस विदेश में चल रहे प्रोजेक्ट कार्यालयों एनव उत्तराखंड ,भोपाल, पंचकूला अन्य प्रदेशों में भी आज इस अभियान को प्रमुखता से चला रहा है।

पंकज कुमार ने इस अवसर पर कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ने जब 2014 आव्हान किया था आज उनके इस स्वच्छता अभियान को विभागों सहित देश हर नागरिक ने मिशन के रूप में लेकर इस काम करना शुरु कर दिया है। उन्होंने कहा कि यमुना घाट पर आज स्वच्छता अभियान के साथ-साथ वृक्षारोपण भी किया गया । इस मौके पर वाप्कोस एवं एनपीसीसी के सीएमडी रजनी कांत अग्रवाल ने बताया कि पिछले 2014 से दिल्ली स्थित छठ घाट को वाप्कोस ने गोद ले रखा है यहां हर वर्ष और हर महीने में वाप्कोस द्वारा सफाई अभियान चलाया जाता है ।

अग्रवाल ने बताया कि स्वच्छता अभियान से देश की कई नदियों में सुधार आया है। अग्रवाल ने कहा कि हमारा यह अभियान जनमानस को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना भी है । वाप्कोस के सीएमडी रजनी कांत अग्रवाल ने बताया कि हमारे विदेश प्रोजेक्ट कर लो में भी है आज सफाई अभियान चलाया जाता है। इसके साथ ही आज भोपाल, उज्जैन हरिद्वार पंचकूला दिल्ली आदि शहरों में या अभियान जोरों पर चलाए जा रहा है। 

हरिद्वार मे चंडी घाट पर भी सफाई अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के प्रति हम सबको जागरूक होकर काम करना होगा, उन्होंने कहा नदियों की सफाई पर सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है,वाप्कोस स्वच्छता अभियान में अपनी अहम भूमिका निभा रहा है। इस मौके पर वाप्कोस के कई अधिकारी और कर्मचारियों ने यमुना घाट पर सफाई की, और आमजन को भी जागरूक करने का प्रयास किया।







जरा ठहरें...
कनाडा में रहने और जाने वालों के लिए भारत ने जारी की चेतावनी!
“मोदी सरकार ने 3 सौ का सिलिंडर 9 साल में 12 सौ में बेचा”
प्रधानमंत्री का सपना चकनाचूर? अधर में उत्तराखंड की चार धाम रेल परियोजना!
सरकार पुरानी पेंशन योजना नहीं लागू कि तो देश भर में प्रदर्शन होगा तेज - कामरेड शिव गोपाल मिश्रा
अब रेलवे स्टेशनों पर किफायती दरों पर उपलब्ध कराया जाएगा किफायती खाना
वंदेभारत से क्या भारतीय रेलवे की आम छवि बदल जाएगी?
मणिपुर की समस्या से चिंतित राजनीतिक हल निकालने की जरूरत - संगमा, सीएम मेघालय
द्वारका एक्सप्रेस वे देश का पहला एलीवेटेड एक्सप्रेसवे होगा गडकरी
मन की बात के मुरीद हुए आठवले
IRCTC इस तरह यात्रियों से हजारों करोड़ कमाने की बना रही है योजना
14 हवाईअड्डे अब यात्रियों की सुविधा के लिए एम्बुलिफ्ट से सुसज्जित
कहानी देश की उस डाकखाने की जहां से देश मे डाक पिनकोड की शुरूआत हुई
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय पांच सितारा होटल जैसे बनाने का काम जल्द शुरू होगा
जम्मू – कश्मीर में सुरंग नहीं देश की मजबूत रीढ़ तैयार कर रही है सरकार
दिल्ली से लखनऊ चलने वाली तेजस को नहीं मिल रहे यात्री, अनिश्चितकाल के लिए बंद
विज्ञान, तकनीकि और हौसले की मिसाल है दुनिया का यह सबसे ऊंचा रेलवे पुल
मुफ्त गैस कनेक्शन के पीछे सरकार का खेल, 8 करोड़ को दो 80 करोड़ से लो!
 
 
Third Eye World News
इन तस्वीरों को जरूर देखें!
Jara Idhar Bhi
जरा इधर भी

Site Footer
इस पर आपकी क्या राय है?
चीन मुद्दे पर क्या सरकार ने जितने जरूरी कठोर कदम उठाने थे, उठाए कि नहीं?
हां
नहीं
पता नहीं
 
     
ग्रह-नक्षत्र और आपके सितारे
शेयर बाज़ार का ताज़ा ग्राफ
'थर्ड आई वर्ल्ड न्यूज़' अब सोशल मीडिया पर
 फेसबुक                                 पसंद करें
ट्विटर  ट्विटर                                 फॉलो करें
©Third Eye World News. All Rights Reserved.
Design & Developed By : AP Itechnosoft Systems Pvt. Ltd.