ताज़ा समाचार-->:
अब खबरें देश-दुनिया की एक साथ एक जगह पर-->

दिल्ली, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र

दिल्ली सरकार ने सभी टेस्ट मुफ्त किए

नई दिल्ली

१८ फरवरी २०१७

दिल्लीवाले अब PET CT Scan, Colour Doppler, EEG, TMT जैसे 13 बड़े टेस्ट फ्री में करा सकेंगे, बशर्ते उन्हें सरकार की ओर से तय 30 अस्पतालों या 23 पॉलिक्लिनिक में से किसी ने रेफर किया हो। यह सुविधा दिल्ली की 21 प्राइवेट लैब्स में हफ्ते भर में मिलनी शुरू हो जाएगी। प्राइवेट लैब्स में ये टेस्ट 1500 रुपये से 12 हजार रुपये तक में होते हैं। पिछले साल 1 दिसंबर से दिल्ली सरकार ने ऐसे लोगों को तयशुदा प्राइवेट लैब्स में फ्री MRI और सीटी स्कैन की सुविधा दी थी, जिनकी सालाना आमदनी 3 लाख से कम है। अब इस सुविधा का दायरा बढ़ाया गया है। अब अधिकतम आदमनी की शर्त हटा दी गई है। लगभग सभी बड़े टेस्ट को छूट वाली लिस्ट में शामिल कर लिया गया है। रेफर किए जाने वाले अस्पतालों की संख्या भी बढ़ा दी गई है। इसके लिए सरकार द्वारा तय अस्पताल या पॉलिक्लिनिक में इलाज करा रहे लोग डॉक्टर से टेस्ट के लिए लिखवा सकेंगे। डॉक्टर एक फॉर्म भरकर मरीज को देंगे। फॉर्म के साथ मरीज को आधार कार्ड या अन्य आईडी प्रूफ की कॉपी लगानी होगी। इसके बाद 21 लैब्स में से कहीं भी फ्री में टेस्ट कराया जा सकेगा। टेस्ट का खर्च दिल्ली सरकार उठाएगी। सरकारी अस्पतालों में बड़े टेस्टों के लिए तीन-तीन साल तक की वेटिंग की बात सामने आने पर यह फैसला किया गया है। जानकारों का कहना है कि इस फैसले के बाद एक तरह से दिल्ली के हर नागरिक को सीजीएचएस कार्ड जैसी सुविधाएं मिलनी शुरू हो जाएंगी।


अस्पतालों में पहले से फ्री दवाइयां और कई टेस्ट मुफ्त में किए जा रहे हैं। इनमें से किसी भी सेंटर से अपॉइन्टमेंट लेकर टेस्ट करवाया जा सकता है। इन सभी सेंटरों को दिल्ली सरकार सीजीएचएस के रेट्स के मुताबिक भुगतान करेगी। सरकार इन सेंटरों को डायरेक्ट पेमेंट करेगी।

यहां इलाज पर मिलेगी सुविधा
GB पंत अस्पताल, LNJP अस्पताल, GTB अस्पताल, दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टिट्यूट, IHBAS शाहदरा, राजीव गांधी सुपर स्पेशिऐलिटी अस्पताल, DDU अस्पताल, BSA अस्पताल, सुपर स्पेशिऐलिटी अस्पताल, चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय, अरुणा आसफ अली गवर्नमेंट हॉस्पिटल, डॉ. एन. सी. जोशी मेमोरियल हॉस्पिटल, गुरु नानक आई सेंटर, सुश्रत ट्रॉमा सेंटर, पंडित मदन मोहन मालवीय हॉस्पिटल, डॉ. हेडगेवार हॉस्पिटल, जगप्रवेश चंद्र हॉस्पिटल, एलबीएस हॉस्पिटल, अतर सेन जैन आई हॉस्पिटल, बाबू जगजीवन राम मेमोरिल हॉस्पिटल, दीप चंद बंधु हॉस्पिटल, महर्षि वाल्मीकि हॉस्पिटल, संजय गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल, सत्यवादी राजा हरीश चंद्र हॉस्पिटल, आचार्य श्री भिक्षु हॉस्पिटल, गुरु गोबिंद सिंह हॉस्पिटल, राव तुला राम मेमोरियल हॉस्पिटल, सरदार वल्लभ भाई पटेल हॉस्पिटल, श्री दादा देव मातृ एवं शिशु चिकित्सालय


23 पॉलीक्लिनिक
तिमारपुर, एनसी जोशी पॉलीक्लिनिक, बल्लीमारान, मदनपुर खादर-2, बेर सराय, कांति नगर, विवेक विहार, नंद नगरी, गौतमपुरी, कल्याण वास पॉलीक्लिनिक, वजीरपुर फेज-3, पश्चिम विहार ए2 ब्लॉक, केशवपुरम बी4 ब्लॉक, सेक्टर-4 रोहिणी, पीतमपुरा सीडी ब्लॉक, सेक्टर-18 रोहिणी, पंजाबी कॉलोनी नरेला, वसंत गांव, सेक्टर-14 द्वारका, तिलक विहार, मादीपुर, पिंडवाला कलां


इन सेंटर्स पर होगा फ्री टेस्ट
डॉ. आनंद इमेजिंग सेंटर, कड़कड़ी मोड़, डॉ. गुलाटी इमेजिंग इंस्टिट्यूट, हौज खास एनक्लेव, फोकस इमेजिंग एंड रिसर्च सेंटर, ग्रीन पार्क एक्सटेंशन, गणेश डायग्नोस्टिक एंड इमेजिंग सेंटर, दीपाली चौक रोहिणी, महाजन इमेजिंग प्राइवेट लिमिटेड, हौज खास एनक्लेव, प्लैटिनम इमेजिंग सेंटर, दयानंद विहार, सरल एडवांस्ड डायग्नोस्टिक, सरस्वती विहार, पीतमपुरा, डॉ. एस. एस. डोडा अल्ट्रासाउंड सेंटर, पूसा रोड, डॉ. एम. एल, अग्रवाल इमेजिंग सेंटर, सफदरजंग एनक्लेव, फोकस इमेजिंग एंड रिसर्च सेंटर, एच-10 ग्रीन पार्क, क्लिनिकल डायग्नोस्टिक सेंटर, हरगोविंद एनक्लेव, डॉ. सविता जैन अरुण इमेजिंग सेंटर, विवेक विहार, गणेश डायग्नोस्टिक एंड इमेजिंग सेंटर, यमुना विहार, गगन पैथॉलजी सेंटर, रोहिणी सेक्टर-7, गणेश एमआरआई सेंटर, रोहिणी सेक्टर- 8, मस्ट एंड मोर हेल्थकेयर प्राइवेट लि., रोहिणी सेक्टर-10, सरल एडवांस्ड डायग्नोस्टिक शक्ति विहार, कैपिटल एक्सरे एंड स्कैन क्लिनिक, विकासपुरी, गणेश डायग्नोस्टिक एंड इमेजिंग सेंटर, हरि नगर, क्रिस्टल एमआरआई स्कैन एंड डायग्नोस्टिक सेंटर पीरागढ़ी, नैशनल एमआरआई, सीटी स्कैन एंड डायग्नोस्टिक सेंटर, पंजाबी बाग।


जरा ठहरें...
 
 
Third Eye World News
इन तस्वीरों को जरूर देखें!
Jara Idhar Bhi
जरा इधर भी

Site Footer
इस पर आपकी क्या राय है?
चीन मुद्दे पर क्या सरकार ने जितने जरूरी कठोर कदम उठाने थे, उठाए कि नहीं?
हां
नहीं
पता नहीं
 
     
ग्रह-नक्षत्र और आपके सितारे
शेयर बाज़ार का ताज़ा ग्राफ
'थर्ड आई वर्ल्ड न्यूज़' अब सोशल मीडिया पर
 फेसबुक                                 पसंद करें
ट्विटर  ट्विटर                                 फॉलो करें
©Third Eye World News. All Rights Reserved.
Design & Developed By : AP Itechnosoft Systems Pvt. Ltd.